Noida News: नोएडा में पुलिस ने शुक्रवार तड़के मुठभेड़ में दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया, जो लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर उनके पैसे निकालते थे। इनके पास से अवैध हथियार और 26 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं।
कैसे हुई गिरफ्तारी?
8 नवंबर को थाना फेस-2 पुलिस सेक्टर-82 में चेकिंग कर रही थी, तभी बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया गया। लेकिन वे भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया और जब वे नाले की पटरी पर मुड़े तो दोनों बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हो गए और उन्हें अस्पताल भेजा गया।
बरामद सामान
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से 2 अवैध तमंचे, 2 खोखा कारतूस, 2 जिंदा कारतूस, 1 बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल और 26 एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं।
अपराध का इतिहास
पुलिस ने बताया कि ये दोनों बदमाश शातिर अपराधी हैं, जो एनसीआर क्षेत्र में लोगों के साथ धोखाधड़ी कर उनके एटीएम कार्ड बदल लेते थे और उनके पैसों को निकाल लेते थे। इन पर कई वारदातों के मुकदमे दर्ज हैं