JEE Advanced 2025 Latest News: IIT में दाखिला लेने के इच्छुक छात्रों के लिए एक अच्छी खबर आई है। अब से छात्र जेईई एडवांस परीक्षा में दो की बजाय तीन बार बैठ सकते हैं। पहले, छात्र केवल दो बार जेईई एडवांस दे सकते थे, लेकिन अब यह संख्या बढ़ाकर तीन कर दी गई है।
आयु सीमा के नियम
जेईई एडवांस 2025 के लिए आयु सीमा में भी बदलाव किया गया है। अब उम्मीदवार का जन्म 1 अक्टूबर 2000 या उसके बाद होना चाहिए। वहीं, SC, ST और PwD श्रेणियों के उम्मीदवारों को पांच साल की छूट दी गई है, यानी उनका जन्म 1 अक्टूबर 1995 या उसके बाद होना चाहिए।
किन छात्रों को नहीं मिलेगा मौका
अगर कोई छात्र पहले से IIT में दाखिला ले चुका है, यानी उसे JoSAA के तहत किसी IIT कॉलेज में प्रवेश मिल चुका है, तो वह जेईई एडवांस 2025 देने के लिए योग्य नहीं होगा।
जेईई मेन में अच्छा रैंक लाना होगा
जेईई एडवांस 2025 में भाग लेने के लिए छात्रों को जेईई मेन में टॉप 2,50,000 रैंक लानी होगी। यह परीक्षा इस बार IIT कानपुर द्वारा आयोजित की जाएगी।