राजस्थान में सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने की मांग को लेकर रविवार को दो युवक गोपालपुरा के हिम्मतनगर में पानी की टंकी पर चढ़ गए। इन युवकों ने वीडियो जारी कर राज्य सरकार से भर्ती परीक्षा रद्द करने की अपील की।
डीसीपी (पूर्व) तेजस्विनी गौतम और एडिशनल डीसीपी आशाराम चौधरी सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। सिविल डिफेंस टीम ने टंकी के चारों ओर सुरक्षा के लिए जाल लगा दिया। टंकी पर चढ़ने वाले युवकों में लादूराम गोदारा (नागौर) और विकास विधूड़ी (टोंक) शामिल हैं। उन्होंने टंकी से एक बैनर भी लटकाया, जिसमें लिखा था कि SI भर्ती परीक्षा रद्द क्यों नहीं की गई।
बैनर पर लिखी मांगे:
- आरपीएससी के सदस्य बाबूलाल कटारा ने परीक्षा से एक माह पहले पेपर लीक कर आयोग के अन्य सदस्यों को बांट दिया था।
- अधिकारियों और नेताओं की मिलीभगत उजागर हो चुकी है, फिर भी कार्रवाई नहीं हुई।
- पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी यूनिक भांबू और सुरेश ढाका की गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है, जबकि 13 से ज्यादा एफआईआर और 160 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।
सीएम से मिलने की मांग
डीसीपी तेजस्विनी गौतम ने युवकों से बातचीत कर उन्हें नीचे उतरने के लिए कहा, लेकिन वे मुख्यमंत्री से मिलने की मांग पर अड़े रहे। उनका कहना है कि जांच एजेंसियां परीक्षा रद्द करने की सिफारिश कर रही हैं, लेकिन सरकार ने अभी तक परीक्षा को रद्द नहीं किया है। देर रात तक युवक टंकी से नीचे नहीं उतरे।
दूसरे पक्ष का धरना
वहीं, SI भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के परिजनों ने भी धरना देकर परीक्षा रद्द नहीं करने की मांग की थी। उनका कहना है कि जो उम्मीदवार मेहनत से पास हुए हैं, उनके साथ अन्याय नहीं होना चाहिए।