राजस्थान में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जुड़े उपभोक्ताओं को अब 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिल रहा है। लेकिन कई गैस एजेंसियां ग्राहकों से 150 रुपए का रबर का गैस पाइप खरीदने का दबाव बना रही हैं, बिना पाइप खरीदने पर उपभोक्ताओं को एलपीजी आईडी नहीं दी जा रही है।
योजना का उद्देश्य
राज्य सरकार खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जुड़े उपभोक्ताओं को सस्ते में गैस सिलेंडर उपलब्ध करा रही है। इसके लिए उपभोक्ताओं को अपनी एलपीजी आईडी को राशन की दुकान पर जाकर अपने जनआधार और आधार कार्ड से राशन कार्ड से लिंक कराना होता है। इस प्रक्रिया के बाद, सरकार द्वारा सब्सिडी की राशि सीधे उपभोक्ताओं के खाते में जमा की जाएगी।
गैस पाइप खरीदने का दबाव
कई उपभोक्ताओं का कहना है कि उन्हें गैस एजेंसी से मजबूरी में 150 रुपए का गैस पाइप खरीदना पड़ रहा है। पहले से पाइप होने के बावजूद भी एजेंसियां नया पाइप खरीदने पर ही एलपीजी आईडी दे रही हैं, जिससे लोग परेशान हैं।
प्रशासन का बयान
गैस एजेंसी के मालिकों को केवल खराब पाइप वाले उपभोक्ताओं से ही नया पाइप खरीदने को कहना चाहिए। अनावश्यक दबाव डालने वाले एजेंसियों पर कार्रवाई की जाएगी।