बलरामपुर जिले के दहेजवार गांव में खेत में तीन लोगों के नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है। यह कंकाल किसके हैं, इसका पता नहीं चल सका है। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
बंद ईंट भट्ठे के पास खेत में मिले कंकाल
दहेजवार गांव में एक बंद पड़े ईंट भट्ठे के पास किसान पारसनाथ के खेत में शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने तीन नर कंकाल देखे। ये कंकाल करीब 20 मीटर के दायरे में पड़े हुए थे। सूचना मिलते ही बलरामपुर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने खेत को चारों ओर से बैरिकेडिंग कर जांच शुरू कर दी है।
गुम इंसान के मामले खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने जिले के गुम इंसान के मामलों की फाइलें खंगालनी शुरू कर दी हैं। जानकारी मिली है कि कुसमी थाना क्षेत्र से एक 35 वर्षीय महिला 27 सितंबर को अपनी 17 वर्षीय बेटी और 5 साल के बेटे के साथ लापता हुई थी। पुलिस को शक है कि ये नर कंकाल उन्हीं के हो सकते हैं।
परिजनों को बुलाया गया
पुलिस ने कुसमी से लापता परिवार के परिजनों को बुलाया है, ताकि कंकालों के पास मिले कपड़ों से उनकी पहचान की जा सके। इसके अलावा झारखंड के बरगढ़ के एक व्यक्ति पर तीनों को ले जाने का शक है। पुलिस उसके ठिकाने पर छापेमारी कर रही है।
फिलहाल मामले की गहराई से जांच जारी है।