Related Articles
टीकमगढ़ के जतारा विकासखंड के मरगुवां गांव स्थित शासकीय शिक्षा गारंटी स्कूल कछियाना खिरक में कार्यरत शिक्षक और प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद्र सिंग दांगी को तीन साल से अनुपस्थित रहने के कारण निलंबित कर दिया गया है। वे निजी कार्यों में व्यस्त थे और सागर में रहकर काम कर रहे थे। स्कूल में पढ़ाई का ठेका निजी शिक्षक को दे दिया था।
इस मामले की शिकायत लिधौरा के बजरंग दल के प्रखंड संयोजक ने कलेक्टर से की थी। कलेक्टर के आदेश पर एक जांच टीम बनाई गई, जिसने जांच में छात्रों और ग्रामीणों के बयान दर्ज किए। जांच में यह सामने आया कि अरविंद्र दांगी स्कूल में कभी नहीं आए और उनकी जगह निजी शिक्षक ने बच्चों को पढ़ाया।
16 नवंबर को जिला शिक्षा अधिकारी ने अरविंद्र दांगी को निलंबित कर दिया। जांच में पाया गया कि वे अपने निजी काम में व्यस्त थे, और शिक्षा विभाग द्वारा उनकी वेतन का भुगतान जारी था। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसके बाद जांच की गई।
निलंबन के बाद, अरविंद्र दांगी का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी टीकमगढ़ को तय किया गया है।