Related Articles
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील के रियो डि जेनेरो पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात की और खुशी जताई।
जी20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18-19 नवंबर को रियो डि जेनेरो में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल हुए। इस दो दिवसीय सम्मेलन में जी20 देशों के नेताओं के साथ अन्य देशों के नेता और अधिकारी भी मौजूद हैं। भारत ने पिछले साल जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी की थी, जिसके बाद ब्राजील को इस वर्ष की अध्यक्षता मिली।
बाइडन से मुलाकात पर खुशी
पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात की। उन्होंने इस मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा कि बाइडन से मिलकर उन्हें हमेशा खुशी होती है।
अमेरिका में चुनाव और ट्रंप की जीत
अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल की है। वे 20 जनवरी 2025 को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। फिलहाल, जो बाइडन ही अमेरिका के राष्ट्रपति बने रहेंगे।