उत्तर प्रदेश में ठंड ने दस्तक दे दी है। गिरते तापमान और ठंडी हवाओं के चलते सुबह-सुबह धुंध छाई रहती है। इस मौसम में आगरा का ताजमहल और भी खूबसूरत नजर आ रहा है।
आगरा के ताजमहल का अद्भुत नजारा
सुबह की हल्की धुंध और सूरज की लुकाछिपी के बीच ताजमहल की सुंदरता और निखर गई है। विदेशी पर्यटक इस नजारे का जमकर आनंद ले रहे हैं। लंदन से आए एक पर्यटक स्टेफनी ने कहा, “ताजमहल अद्भुत है। फॉग के बीच इसका नजारा और भी सुंदर हो जाता है। लेकिन यहां प्रदूषण की वजह से हवा में धुएं की गंध महसूस होती है।”
मुरादाबाद में धुंध का नजारा
मुरादाबाद में भी सुबह गहरी धुंध छाई रही। पूरे शहर को फॉग की परत ने ढक लिया। हल्के कोहरे और सूरज की रोशनी ने शहर की खूबसूरती को और बढ़ा दिया।
एयर क्वालिटी मध्यम
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, इन इलाकों की हवा की गुणवत्ता ‘मध्यम’ श्रेणी में है। मौसम विभाग ने बताया कि आगरा और मुरादाबाद में हल्का कोहरा बना रहेगा।
धुंध भरे इस मौसम में ताजमहल और मुरादाबाद का नजारा सैलानियों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।