मुरादाबाद के थाना छजलैट क्षेत्र में गुरुवार को जमीन के बंटवारे को लेकर दो भाइयों में विवाद हो गया। इस दौरान छोटे भाई ने तमंचे से बड़े भाई को गोली मार दी। घायल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
जमीन विवाद बना विवाद की वजह
थाना छजलैट के रहने वाले राजेश के दो बेटे प्रदीप (33) और केतना (28) के बीच काफी समय से जमीन के बंटवारे को लेकर झगड़ा चल रहा था। हाल ही में दोनों के बीच समझौता भी कराया गया था।
14 दिन बाद होनी थी शादी
प्रदीप की शादी 6 दिसंबर को तय थी। लेकिन केतना और उसकी पत्नी गुड्डी इस शादी को रोकने की कोशिश में थे। गुरुवार को जब प्रदीप घर में भोजन कर रहा था और उसके पिता बाहर गए हुए थे, तभी केतना ने तमंचा लेकर प्रदीप के सिर पर गोली चला दी। हालांकि, गोली सिर के पिछले हिस्से को छूकर निकल गई।
ग्रामीणों और पिता ने पहुंचाया अस्पताल
गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग और प्रदीप के पिता घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत घायल प्रदीप को अस्पताल पहुंचाया।
आरोपी फरार, पत्नी हिरासत में
पुलिस को घटना की जानकारी मिलने पर थाना अध्यक्ष ने टीम के साथ मौके पर छापा मारा। आरोपी केतना फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने उसकी पत्नी गुड्डी उर्फ रूबी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।