Related Articles
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन को बड़ी जीत मिलती दिख रही है, और अब सीएम पद को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। बीजेपी 125 सीटों पर आगे चल रही है और सीएम पद की रेस में बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस सबसे आगे हैं।
सीएम पद पर फडणवीस का नाम सबसे आगे
महाराष्ट्र में सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना के नेता चाहते हैं कि शिंदे को फिर से मुख्यमंत्री बनाया जाए। वहीं, बीजेपी नेता चाहते हैं कि इस बार देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाया जाए। इस मुद्दे पर चर्चा के लिए बीजेपी विधायक दल की बैठक 25 नवंबर को होने की संभावना है, जिसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा।
शिंदे का बयान
शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा कि तीनों दलों ने गठबंधन में चुनाव लड़ा है, इसलिए मुख्यमंत्री का फैसला तीनों दल मिलकर करेंगे।
नई सरकार और शपथ ग्रहण
महाराष्ट्र की वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है, ऐसे में 26 नवंबर को नई सरकार का गठन और नए सीएम का शपथ ग्रहण होने की संभावना है।
बीजेपी नेता का बयान
बीजेपी नेता प्रवीण दरेकर ने कहा कि जो पार्टी बड़ी है, उसी का मुख्यमंत्री बनेगा। उन्होंने बताया कि यदि बीजेपी का मुख्यमंत्री बनता है, तो वह देवेंद्र फडणवीस ही होंगे।