Related Articles
छत्तीसगढ़, रायपुर: अब 70 साल और उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को सरकारी और निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा के लिए नया आयुष्मान कार्ड बनवाना होगा। इसके लिए उन्हें केवाईसी (KYC) प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
कार्ड नहीं बनवाने पर पुरानी लिमिट लागू
यदि नया आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया गया, तो सरकारी और निजी अस्पताल राशन कार्ड के आधार पर पुरानी लिमिट के अनुसार ही इलाज की सुविधा देंगे।
बीपीएल और एपीएल कार्डधारकों को लाभ
- बीपीएल कार्ड: परिवार सहित हर साल 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज।
- एपीएल कार्ड: हर साल 50 हजार रुपये तक इलाज की सुविधा।
70+ आयु वर्ग में कुल 88,850 बुजुर्ग
जिले में 70 साल से अधिक उम्र के करीब 88,850 बुजुर्ग हैं। इनमें से अधिकतर के नाम उनके परिवार के राशन कार्ड में दर्ज हैं।
- पहले इन्हें राशन कार्ड के आधार पर इलाज मिलता था।
- अब आधार कार्ड आधारित इस नई स्कीम में राशन कार्ड की जरूरत नहीं होगी।
कैसे बनवाएं नया आयुष्मान कार्ड?
- ऑनलाइन: आधार कार्ड की मदद से कार्ड जनरेट किया जा सकता है।
- नजदीकी केंद्र: अपने पास के स्वास्थ्य केंद्र या च्वाइस सेंटर पर जाकर भी नया कार्ड बनवा सकते हैं।
- नया कार्ड बनने के बाद बुजुर्ग सरकारी या पैनल में शामिल निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकेंगे।