Related Articles
रेलवे का नया अपडेट:
जयपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर कोनकोर्स निर्माण कार्य के चलते रेलवे ने छह ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है। ये ट्रेनें करीब डेढ़ महीने तक रींगस स्टेशन होकर चलेंगी और वहां ठहराव भी करेंगी।
रींगस होकर गुजरेंगी ट्रेनें:
- ट्रेन संख्या 20487: बाड़मेर से दिल्ली (28 नवंबर से 9 जनवरी) रींगस होकर जाएगी।
- ट्रेन संख्या 20488: दिल्ली से बाड़मेर (28 नवंबर से 9 जनवरी) रींगस के रास्ते यात्रा पूरी करेगी।
- ट्रेन संख्या 22995: दिल्ली से जोधपुर सुपरफास्ट (29 नवंबर से 13 जनवरी) रींगस होकर चलेगी।
- ट्रेन संख्या 22996: जोधपुर से दिल्ली (29 नवंबर से 13 जनवरी) रींगस के रास्ते जाएगी।
- ट्रेन संख्या 15013: जैसलमेर से काठगोदाम (29 नवंबर से 13 जनवरी) रींगस स्टेशन पर रुकेगी।
- ट्रेन संख्या 15014: काठगोदाम से जैसलमेर (28 नवंबर से 12 जनवरी) रींगस होकर जाएगी।
रींगस स्टेशन पर ठहराव:
सभी ट्रेनें रींगस स्टेशन पर रुकेंगी। यात्रियों को इन बदलावों के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी गई है।