CG News: शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय में सोमवार को फीस वृद्धि के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ता उग्र हो गए। छात्रों से किसी जिम्मेदार अधिकारी के नहीं मिलने पर उन्होंने प्रशासनिक भवन में हंगामा किया। एक घंटे तक चले इस हंगामे के बाद पुलिस आई, तब मामला शांत हुआ।
हंगामा और तोड़फोड़:
एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय के चैनल गेट को तोड़ा और कुलपति कक्ष के दरवाजे का कांच तोड़ दिया। इस दौरान जब गार्ड ने उन्हें रोका, तो वे गार्ड इश्वर पोयाम पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए। इसके बाद वे कुलपति कक्ष में घुस गए और वहां भी हो-हल्ला किया।
चाबियां गायब:
पुलिस के आने के बाद हंगामा शांत हुआ, लेकिन जानकारी मिली कि कुलपति के टेबल पर रखी आलमारियों की चाबियां गायब हो गई हैं। इस मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलिस को सूचित कर दिया और अब लिखित शिकायत देने की तैयारी की जा रही है।
फीस वृद्धि का विरोध:
एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कहा कि सेमेस्टर परीक्षा और पीएचडी की फीस में बढ़ोतरी विद्यार्थियों के लिए मुश्किलें खड़ी कर रही है। जगदलपुर नगर मंत्री अश्विन पिल्ले ने बताया कि विश्वविद्यालय में अधिकतर छात्र जनजाति समुदाय और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आते हैं, और प्रशासन ने बिना किसी अनुमति के फीस बढ़ा दी है, जो छात्रों के हित में नहीं है।
पीएचडी फीस वृद्धि का विरोध:
पहले पीएचडी की डिग्री के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता था, लेकिन अब 2500 रुपये की फीस जमा करनी पड़ेगी, जिससे पीएचडी करने वाले छात्रों में विश्वविद्यालय के प्रति आक्रोश बढ़ गया है।
प्रदर्शन में एबीवीपी के कार्यकर्ता अवनीश मिश्रा, ऋतिक जोगी, गौरव भवानी, वैभव दास, नुशांत, जय, टेमन, वैभव, निखिल, पुनाव, गोविंद सहित कई अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।