Related Articles
वाराणसी: भाजपा के वरिष्ठ नेता और वाराणसी की राजनीति में ‘दादा’ के नाम से प्रसिद्ध श्यामदेव राय चौधरी का निधन हो गया। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया।
पीएम मोदी ने जताया दुख:
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,
“भाजपा के वरिष्ठ नेता श्यामदेव राय चौधरी जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ। स्नेह से हम सभी उन्हें ‘दादा’ कहते थे। उन्होंने न केवल संगठन को मजबूत किया, बल्कि काशी के विकास में भी पूरी निष्ठा से योगदान दिया। उनका जाना काशी और राजनीतिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर उनके परिजनों और समर्थकों को यह दुख सहने की शक्ति दें। ओम शांति!”
योगी आदित्यनाथ ने दी श्रद्धांजलि:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी एक्स पर शोक जताते हुए लिखा,
“वरिष्ठ राजनेता और पूर्व विधायक श्यामदेव राय चौधरी जी का निधन भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति और परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।”
वाराणसी दक्षिण सीट से लगातार 7 बार जीत:
श्यामदेव राय चौधरी वाराणसी दक्षिण सीट से लगातार सात बार विधायक रहे। उम्र के कारण 2017 में पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। वह जनता के बीच बेहद लोकप्रिय और भाजपा के काशी क्षेत्र का बड़ा चेहरा थे। कुछ समय के लिए मंत्री रहे चौधरी का स्वास्थ्य खराब होने के बाद बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अस्पताल में उनसे मुलाकात की थी।
उनका निधन न केवल वाराणसी बल्कि पूरे राजनीतिक क्षेत्र के लिए बड़ी क्षति है।