Related Articles
बिजली कटौती बनी किसानों की बड़ी समस्या
राजस्थान के बाड़मेर जिले में बिजली कटौती से परेशान किसानों ने अपनी फसल बचाने के लिए अनोखी पहल की है। रबी सीजन में सिंचाई के लिए बिजली की जरूरत को देखते हुए बाड़मेर के भिंयाड़/शिव गांव के किसान रात में बिजलीघर पर पहरेदारी कर रहे हैं।
बारी-बारी से परिवार दे रहे पहरा
गांव वालों ने बताया कि हर रात अलग-अलग परिवार बिजलीघर पर ड्यूटी कर रहा है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि डिस्कॉम के कर्मचारी बिजली आपूर्ति में कटौती न करें और किसानों को पर्याप्त बिजली मिल सके। रातड़ी बिजलीघर से जुड़े 6 फीडरों के लिए यह व्यवस्था की गई है, और रबी सीजन तक इसे जारी रखा जाएगा।
फसल पर पड़ा असर
गांव के किसान चेनाराम पोटलिया ने बताया कि समय पर और पर्याप्त वोल्टेज की बिजली नहीं मिलने से जीरे की बुवाई प्रभावित हो रही है। उन्होंने बिजलीघर के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि रात्रि के समय फीडरों पर बिजली की आपूर्ति ठीक से नहीं हो रही थी।
प्रबंधन ने दिए निर्देश
डिस्कॉम भिंयाड़ के सहायक अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया कि किसानों के बिजलीघर पर पहुंचने की सूचना मिलने पर कनिष्ठ अभियंता को मौके पर भेजा गया। उन्होंने फीडरों पर लोड और समय प्रबंधन के निर्देश दिए ताकि बिजली आपूर्ति सुचारू हो सके।
किसानों की यह पहल यह दिखाती है कि बिजली की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए वे कितने जागरूक और मेहनती हैं।