Related Articles
धौलपुर: मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दामोदर लाल मीणा ने बताया कि शिक्षा व्यवस्था को सुधारने और बच्चों के शैक्षिक स्तर को बढ़ाने के लिए विभागीय योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस दिशा में गहन मॉनिटरिंग और आकस्मिक निरीक्षण किए जा रहे हैं।
विद्यालयों का निरीक्षण
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने आदर्श विवेकानंद उमावि दुवाटी रोड मनियां, बीएल अग्रवाल उमावि मनियां, उप्रा ज्योति शिक्षा सदन और राप्रावि लूलाकापुरा स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों का वोटर हेल्पलाइन ऐप के जरिए मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया के लिए निर्देश दिए।
अपार आईडी की स्थिति पर नाराजगी
उन्होंने अपार आईडी जनरेशन की स्थिति को कमजोर पाया और दो दिन में शत-प्रतिशत जनरेशन करने के निर्देश दिए। साथ ही राप्रावि लूलाकापुरा में समय से पहले छुट्टी करने पर नाराजगी जताते हुए स्कूल को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
उन्होंने कहा कि अगर दो दिन में अपार आईडी पूरी नहीं की गई तो उन स्कूलों की मान्यता रद्द करने का प्रस्ताव सरकार को भेजा जाएगा। इसके अलावा सभी स्कूलों को अपार आईडी जनरेशन का काम तुरंत पूरा करने के लिए कहा गया है।
शिक्षण सुधार के निर्देश
दामोदर लाल मीणा ने यह भी निर्देश दिया कि शिक्षक बच्चों में परीक्षा का डर दूर करने के लिए गतिविधि आधारित शिक्षण अपनाएं। साथ ही सभी शिक्षक अपनी कार्य योजना बना कर शिक्षण कार्य करें और बच्चों के ज्ञान को स्थायी बनाने की कोशिश करें। किसी भी स्कूल में विभागीय योजनाओं में ढिलाई पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।