Breaking News

Adani Group के शेयरों में बंपर तेजी, मार्केट कैप में 1.25 लाख करोड़ रुपये का इजाफा

अदाणी ग्रुप के शेयरों में बुधवार को जोरदार तेजी देखने को मिली। कारोबार के अंत में ग्रुप की प्रमुख कंपनियों के शेयरों में 20 प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज की गई। इस उछाल से अदाणी ग्रुप का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 1.25 लाख करोड़ रुपये बढ़कर लगभग 12.60 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया।

शेयरों में जबरदस्त उछाल
अदाणी पावर लिमिटेड (APL) और अदाणी टोटल गैस लिमिटेड (ATGL) के शेयर 20 प्रतिशत की बढ़त के साथ क्रमशः 525 रुपये और 695 रुपये पर बंद हुए। अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (AESL) के शेयरों में भी 10 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। इसके अलावा, अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) के शेयर 11.56 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,399 रुपये पर बंद हुए। अन्य कंपनियों में अदाणी पोर्ट्स के शेयर 5.90 प्रतिशत, अदाणी विल्मर के 8.31 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट के 4.51 प्रतिशत, एसीसी के 4.05 प्रतिशत और एनडीटीवी के 9.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए।

अमेरिकी आरोपों से राहत बनी वजह
अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने स्टॉक एक्सचेंज को सूचित किया कि अमेरिकी डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस (DOJ) द्वारा दायर आरोप पत्र में अदाणी ग्रुप के किसी भी शीर्ष अधिकारी के खिलाफ कोई गलत लेन-देन का आरोप नहीं है। DOJ के आरोपों में पांच मुद्दे थे, लेकिन इनमें से किसी में भी अदाणी ग्रुप के अधिकारियों का नाम नहीं था। इसके अलावा, DOJ ने अदाणी ग्रुप पर रिश्वत देने का कोई ठोस सबूत पेश नहीं किया है।

विशेषज्ञों की राय
राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील महेश जेठमलानी ने कहा कि अमेरिका से आया आरोप पूरी तरह निराधार है और इसमें कोई ठोस सबूत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यह मामला अदाणी ग्रीन के बॉन्ड इश्यू से संबंधित है, जिसमें न तो अदाणी ग्रुप और न ही अदाणी ग्रीन को आरोपी बनाया गया है।

निवेशकों का बढ़ा भरोसा
DOJ के आरोपों पर सफाई और ग्रुप के शीर्ष अधिकारियों का नाम शामिल न होने की पुष्टि ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया। इससे न केवल अदाणी ग्रुप के लिए राहत मिली, बल्कि पूरे बाजार में सकारात्मक संकेत भी आए।

About admin

Check Also

EPFO प्रोफाइल अपडेट के नए नियम: अब बिना डॉक्यूमेंट करें बदलाव

EPFO (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) ने प्रोफाइल अपडेट करने के नियमों में बड़ा बदलाव किया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Channel 009
help Chat?