मध्यप्रदेश में नेशनल हाईवे पर सबसे ज्यादा अतिक्रमण हुआ है। यहां बड़ी संख्या में लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। पिछले 5 महीने में अतिक्रमण हटाने के मामले में भी सबसे ज्यादा कार्रवाई मध्यप्रदेश में ही हुई है।
क्या था सवाल और जवाब?
भा.ज.पा. सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी ने लोकसभा में अतिक्रमण पर सवाल पूछा था, जिसके जवाब में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर शहरी भवनों का निर्माण, अवैध पार्किंग और अतिक्रमण के मामले सामने आए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से नेशनल हाईवे पर अतिक्रमण को चिन्हित कर हटाने का प्रयास किया है। इसके साथ ही नितिन गडकरी ने यह जानकारी भी दी कि नेशनल हाईवे पर अतिक्रमण दिखने पर ‘राजमार्ग यात्रा’ मोबाइल ऐप के जरिए लोग जानकारी साझा कर सकते हैं।
कितने अतिक्रमण हटाए गए?
मध्यप्रदेश में 1866 अतिक्रमण हटाए गए हैं, वहीं तमिलनाडु से 1426, गुजरात से 1153, महाराष्ट्र से 1026 और तेलंगाना से 394 अतिक्रमण हटाए गए हैं।
सुप्रीम कोर्ट का निर्देश
सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल हाईवे से अतिक्रमण हटाने के लिए केंद्र सरकार को टीम गठित करने का निर्देश दिया था। कोर्ट ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय से कहा था कि एक पोर्टल बनाया जाए, जहां आम लोग अतिक्रमण की शिकायत भेज सकें।