Related Articles
बिलाड़ा: गुरुवार को कालाऊना गांव में आयोजित धार्मिक शोभायात्रा के दौरान अचानक मधुमक्खियों ने श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया। इस हमले में एक बुजुर्ग की मौत हो गई और करीब 70 से अधिक लोग जख्मी हो गए।
धार्मिक कार्यक्रम के दौरान हुआ हमला
गांव में तुलछाराम कोटवाल बेरा पर धर्मगुरु माधोसिंह दीवान का बधावणा व बीज कार्यक्रम हो रहा था। शोभायात्रा में उत्साही वातावरण में महिलाएं मंगल गीत गाती हुई शामिल हो रही थीं। इस दौरान श्रद्धालुओं ने फूल बरसाए और ज्योत के धुएं से पेड़ पर स्थित मधुमक्खियों के छत्ते को परेशान कर दिया, जिसके कारण मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर दिया।
बुजुर्ग की मौत, कई लोग जख्मी
मधुमक्खियों के हमले से गांव के 65 साल के जयराम की हालत बिगड़ गई और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जख्मी श्रद्धालुओं को बिलाड़ा के ट्रोमा सेंटर भेजा गया।
एक घंटे बाद फिर हमला
मधुमक्खियां पहले हमले के बाद थोड़ी शांत हुईं, लेकिन एक घंटे बाद उन्होंने फिर हमला किया, जिससे 10-12 लोग फिर से जख्मी हो गए। जख्मी लोगों को प्राथमिक उपचार दिया गया।