HTPS के दो ट्रांसफार्मर में लगी आग
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के हसदेव ताप विद्युत गृह (HTPS) के स्वीच यार्ड में दो ट्रांसफार्मरों में भीषण आग लग गई, जिससे बिजली उत्पादन कंपनी को करोड़ों का नुकसान हुआ। घटना के तीसरे दिन भी 500 मेगावाट की एक इकाई से बिजली उत्पादन बंद है।
होली के दिन लगी आग
होली के दिन दोपहर करीब 2 से 2:30 बजे के बीच 400 केवी के एक ट्रांसफार्मर में आग लगी, जो तेजी से दूसरे ट्रांसफार्मर तक फैल गई। आग इतनी भीषण थी कि पूरे इलाके में काला धुआं छा गया और रातभर ट्रांसफार्मर जलता रहा।
बिजली संकट और सरकार पर आर्थिक दबाव
HTPS में चार 210-210 मेगावाट की इकाइयां हैं, जो कुल 840 मेगावाट बिजली उत्पादन करती हैं। इसके अलावा, 500 मेगावाट की एक और इकाई है, जो अभी बंद पड़ी है।
छत्तीसगढ़ को अपनी औद्योगिक और घरेलू जरूरतों के लिए 6000 मेगावाट बिजली की आवश्यकता है, लेकिन वर्तमान में सिर्फ 2000 मेगावाट का उत्पादन हो पा रहा है। बाकी बिजली सेंट्रल पूल से 3800 से 3900 मेगावाट तक लेनी पड़ रही है, जिससे सरकार पर अतिरिक्त आर्थिक दबाव बढ़ गया है।