सारांश:
तीन दिन की तलाश के बाद रामगंगा नदी में डूबी किशोरी और महिला के शव रविवार को बरामद किए गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया, जिसके बाद परिवार में शोक छा गया।
विस्तार:
मुरादाबाद के रामगंगा नदी में डूबी किशोरी मोनिका और महिला क्रांति के शव तीन दिन बाद पुलिस ने बरामद किए। किशोरी का शव घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर मिला, जबकि महिला का शव गांव के पास से मिला। शवों की पहचान परिजनों द्वारा की गई।
कटघर थाना क्षेत्र के लोधीपुर बासु गांव की किशोरी मोनिका और महिला क्रांति, अन्य महिलाओं के साथ शुक्रवार को चारा लेने के लिए नदी पार कर रही थीं। नदी पार करते समय तेज बहाव में मोनिका और क्रांति बह गईं, जबकि अन्य महिलाओं को ग्रामीणों ने बचा लिया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी संजय कुमार ने एसडीआरएफ टीम को बुलाया और लगातार दो दिन रेस्क्यू अभियान चलाया, परंतु सफलता नहीं मिली।
ग्राम प्रधान रामकिशोर सिंह ने बताया कि रविवार को रेस्क्यू के दौरान महिला क्रांति का शव पानी में मिला, जबकि मोनिका का शव एक किलोमीटर दूर विकनपुर के पास बरामद किया गया। दोनों शवों को देखने के लिए नदी किनारे ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिवारों को सौंप दिया गया।
सोशल मीडिया पर झूठी मौत की खबर
सुरजननगर के एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर एक युवक की मौत की झूठी खबर फैलाई। युवक ने जब इसका विरोध किया, तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। शिकायत पर कोतवाली प्रभारी ने मामले की जांच सुरजननगर पुलिस चौकी के इंचार्ज को सौंपी है।