कोटा। राजस्थान राज्य आवासन मंडल की ओर से विज्ञान नगर स्थित राजीव गांधी सामुदायिक भवन का जीर्णोद्धार किया जाएगा। इस भवन का स्थान शहर के प्राइम लोकेशन पर है और इसमें 2,000 लोगों के आयोजन की क्षमता है। पहले यहां विवाह समारोह से लेकर अन्य सामाजिक आयोजन होते थे, लेकिन पिछले पांच साल से यह भवन बंद पड़ा था। इस दौरान इसका कोई इस्तेमाल नहीं हो सका।
विज्ञान नगर क्षेत्रवासियों ने इस भवन की हालत को लेकर आवासन मंडल के उपायुक्त अमजद अहमद को ज्ञापन दिया था, जिसमें बताया गया कि पिछले पांच साल से भवन के ताले लगे हुए हैं और इसका कोई उपयोग नहीं हो पा रहा है। इस ज्ञापन में यह भी कहा गया कि भवन की मरम्मत की जाए और पानी, बिजली, रंग-रोगन जैसी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं।
उपायुक्त अमजद अहमद ने बताया कि इस भवन का जीर्णोद्धार प्राथमिकता से किया जाएगा और इसके लिए एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है। इससे क्षेत्र की एक लाख की आबादी को लाभ होगा।