Related Articles

अंबाला छावनी के इंदिरा चौक स्थित जनता स्वीट्स की दुकान पर रविवार रात करीब 9:27 बजे दो नकाबपोश बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। बाइक पर सवार दोनों बदमाश बस स्टैंड की तरफ से आए थे, कुछ देर खड़े रहने के बाद गोलियां बरसाई और फिर महेश नगर की तरफ फरार हो गए।
गनीमत यह रही कि गोलियां दुकान के टफ ग्लास में लगीं और कोई भी घायल नहीं हुआ। घटना के बाद दुकान के कर्मचारी और आसपास के लोग घबरा गए। पुलिस को सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा, और डीएसपी अंबाला कैंट रजत गुलिया ने अपनी टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया।
यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। दुकानदार का कहना है कि उन्हें किसी तरह की धमकी या फिरौती की मांग नहीं मिली थी। पुलिस को दुकान के बाहर से पांच गोलियों के खोल मिले हैं, जो अब पुलिस को सौंप दिए गए है