Related Articles
जयपुर: साइबर थाना पुलिस ने ऑनलाइन हैकिंग और सोशल मीडिया अकाउंट के पासवर्ड क्रैक करने के नाम पर लोगों को ठगने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से तीन लैपटॉप, एक टैबलेट और छह मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
कैसे करते थे ठगी?
🔹 आरोपी जस्ट डायल पर फर्जी प्रोफाइल बनाते थे और लोगों को वाट्सएप नंबर पर मैसेज भेजते थे।
🔹 वे खुद को एथिकल हैकर बताकर लोगों को झांसे में लेते थे।
🔹 ये ठग फोन एक्सेस, इंस्टाग्राम हैक, कॉल डिटेल्स आदि दिलाने का झूठा दावा करते थे।
🔹 कन्फर्मेशन और अन्य चार्जेज के नाम पर ₹2,000 से लेकर लाखों रुपए तक वसूलते थे।
🔹 फर्जी बैंक अकाउंट और QR कोड के जरिए पैसे ट्रांसफर कराते थे।
गिरफ्तार आरोपी
1️⃣ आलम गौरी – जस्ट डायल पर फर्जी प्रोफाइल बनाता था।
2️⃣ किशोरी लाल उर्फ वीरू (झोटवाड़ा) – ठगी की प्रक्रिया में शामिल था।
3️⃣ सोनू रावतानी (करधनी) – लोगों को झांसा देकर पैसे ऐंठता था।
पुलिस अब आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कितने लोगों से ठगी की गई है।