Related Articles
नई दिल्ली: यूपीएससी की तैयारी में खास पहचान बना चुके ओझा सर अपने अनोखे अंदाज में इतिहास पढ़ाने के लिए जाने जाते हैं। हालांकि, कभी खुद आईएएस बनने का सपना देखने वाले अवध ओझा मेंस परीक्षा पास नहीं कर पाए। आइए जानते हैं उनके जीवन से जुड़े कुछ रोचक किस्से।
कौन हैं ओझा सर?
अवध ओझा का जन्म उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में हुआ था। उनके पिता श्रीमाता ओझा पोस्ट मास्टर थे और मां वकील थीं। ओझा सर का सपना था कि वह भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में जाएं। इसके लिए उनके पिता ने 5 एकड़ जमीन बेचकर उनकी पढ़ाई का खर्चा उठाया। लेकिन कई कोशिशों के बावजूद वह मेंस परीक्षा पास नहीं कर सके।
कोचिंग सेंटर की शुरुआत
UPSC में सफलता नहीं मिलने के बाद अवध ओझा ने कोचिंग पढ़ाने का निर्णय लिया। शुरुआत में उन्हें इसमें भी खास सफलता नहीं मिली, लेकिन उनका अनोखा पढ़ाने का तरीका और इतिहास को सरल बनाना उन्हें लोकप्रिय बना गया। उनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं।
करोड़ों की संपत्ति के मालिक
ओझा सर, जो कभी मेंस पास नहीं कर पाए, आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति करीब 11 करोड़ रुपये है। उनके कोचिंग सेंटर “अवध ओझा क्लासेस” की फीस ऑनलाइन मोड में 80,000 रुपये (GST सहित) और ऑफलाइन मोड में 1.2 लाख रुपये है।
राजनीति में कदम
अवध ओझा ने पढ़ाई के अलावा राजनीति में भी रुचि दिखाई और आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। गोंडा से ताल्लुक रखने वाले ओझा सर को आज देश और विदेश में जाना जाता है। उनकी मेहनत और सफलता की कहानी युवाओं को प्रेरित करती है।