मेरठ: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मेरठ पहुंचे और पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक एक्सप्रेसवे बनने से अब दिल्ली से देहरादून की दूरी काफी कम हो गई है। लोग सड़क मार्ग से केवल ढाई घंटे में देहरादून पहुंच सकते हैं।
सड़क मार्ग बना पहली पसंद:
सीएम धामी ने कहा कि शानदार हाइवे बनने से लोग हवाई यात्रा के बजाय सड़क मार्ग को प्राथमिकता दे रहे हैं। हवाई यात्रा में जहां कम से कम 4 घंटे लगते हैं, वहीं अब सड़क मार्ग से यह सफर ढाई घंटे में पूरा हो जाता है।
देहरादून से 40 हवाई सेवाएं उपलब्ध:
उन्होंने बताया कि देहरादून की कनेक्टिविटी में भाजपा सरकार ने बड़ा सुधार किया है। देहरादून से 40 हवाई सेवाएं देशभर में उपलब्ध हैं। इसके अलावा, दो वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं, जिससे लखनऊ और देहरादून का सफर भी आसान हुआ है।
निवेश और विकास की संभावनाएं:
सीएम ने कहा कि उत्तराखंड में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। पिछली इन्वेस्टर समिट में 3.54 लाख करोड़ रुपये के एमओयू साइन हुए, जिनमें से 77 हजार करोड़ की परियोजनाओं पर काम चल रहा है।
उत्तराखंड और यूपी की समान संस्कृति:
धामी ने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के रहन-सहन और संस्कृति में काफी समानता है। यूपी के सहारनपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर जैसे जिलों के लोग उत्तराखंड के उधम सिंह नगर, हरिद्वार, और देहरादून में बसे हुए हैं। एक्सप्रेसवे ने दिल्ली से हरिद्वार, ऋषिकेश, और देहरादून के आवागमन को भी आसान बना दिया है।
चारधाम यात्रा की नई योजना:
धामी ने बताया कि सरकार चारधाम यात्रा को पूरे साल संचालित करने की योजना बना रही है। इसके लिए पहाड़ों में अच्छे गेस्ट हाउस और होटलों का निर्माण किया जा रहा है, ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें और वे खुद को घर जैसा महसूस कर सकें।