Related Articles
भरतपुर: भरतपुर की सांसद संजना जाटव ने शनिवार को रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। वहां चल रहे निर्माण कार्यों की खराब गुणवत्ता देखकर उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई।
निर्माण कार्य पर उठाए सवाल
सांसद जाटव ने सीनियर सेक्शन इंजीनियर से निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर सवाल किया और गीली डस्ट को देखकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, “लड्डू बनाऊं मैं इसके, क्योंकि यह गीली है!”
उन्होंने अधिकारियों से बेहतर गुणवत्ता का निर्माण सुनिश्चित करने और मटेरियल की जांच कराने के निर्देश दिए।
स्टेशन पर भीख मांगते बच्चों पर जताई चिंता
निरीक्षण के दौरान सांसद स्टेशन मैनेजर डीसी मीणा के ऑफिस पहुंचीं। उन्होंने कहा कि जब पर्यटक रेलवे स्टेशन पर आते हैं, तो प्लेटफॉर्म पर बच्चे उनसे भीख मांगते हैं, जिससे शहर की छवि खराब होती है। उन्होंने इस समस्या के समाधान के लिए एक कमेटी बनाने के निर्देश दिए।
खाने की गुणवत्ता और सफाई पर दिए निर्देश
- सांसद ने स्टेशन पर यात्रियों को दिए जाने वाले खाने की जांच करने को कहा।
- वेंडरों को ड्रेस कोड में रहने के निर्देश दिए।
- उन्होंने स्टेशन के बाहर लगे डिवाइडर और पानी पीने की जगहों पर सफाई की कमी पर नाराजगी जताई और जल्द सुधार करने को कहा।
संसदीय क्षेत्र में लगातार निरीक्षण कर रहीं सांसद
सांसद पिछले कई दिनों से अपने संसदीय क्षेत्र में निर्माण कार्यों की जांच कर रही हैं। इससे पहले भी उन्होंने सड़क निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी कार्य तय मानकों के अनुसार किए जाएं ताकि जनता को किसी तरह की परेशानी न हो।