Related Articles

राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में जीतकर आने वाले विधायकों ने मंगलवार को शपथ ली। विधानसभा के स्पीकर वासुदेव देवनानी ने इन विधायकों को शपथ दिलवाई। शपथ लेने वाले विधायकों में दौसा से डीसी बैरवा, खींवसर से रेवतराम डांगा, सलूम्बर से शांता देवी मीणा, देवली-उनियारा से राजेन्द्र गुर्जर, झुंझुनूं से राजेन्द्र भांबू, रामगढ़ से सुखवंत सिंह और चौरासी से अनिल कटारा शामिल हैं।
इस दौरान खास बात ये रही कि खींवसर से जीतने वाले विधायक रेवतराम डांगा ट्रैक्टर से विधानसभा पहुंचे, जिन्होंने आरएलपी (राजस्थान लोकतान्तर पार्टी) का सूपड़ा साफ किया। वहीं, दौसा से विधायक डीसी बैरवा संविधान की किताब दिखाते हुए विधानसभा पहुंचे। इस शपथ ग्रहण समारोह में भारतीय आदिवासी पार्टी (BTP) तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई।
उपचुनाव की जानकारी: 13 नवम्बर को उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था और 23 नवम्बर को चुनाव परिणाम घोषित किए गए। विभिन्न सीटों पर उपचुनाव इस वजह से हुए क्योंकि कुछ विधायकों ने सांसद का चुनाव जीतने के बाद विधानसभा की सदस्यता छोड़ दी थी। रामगढ़ सीट से जुबेर खान और सलूंबर से अमृतलाल मीणा के निधन के कारण भी उपचुनाव हुए थे।