Related Articles
बूंदी: ज्योतिष एवं धर्मशास्त्र परिषद की बैठक में तय की गईं आगामी वर्ष की तिथियां
बूंदी शहर के भावभट्ट व्यायामशाला स्थित सिद्धनाथ महादेव मंदिर परिसर में बूंदीस्थ ज्योतिष एवं धर्मशास्त्र परिषद की वार्षिक बैठक और आमसभा पंडित श्रीकांत शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस बैठक में आगामी वर्ष के व्रत, उपवास और त्योहारों की तिथियों पर चर्चा की गई और वार्षिक पत्रिका का अनुमोदन किया गया।
परिषद के वरिष्ठ सदस्य पंडित लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि सिद्धार्थी संवत्सर में जनमानस के लिए शुभ संकेत मिल रहे हैं, लेकिन कृषि उत्पादन में कमी आएगी। जिले में व्यावसायिक उन्नति के योग बनेंगे। आगामी वर्ष में होलिका दहन 13 मार्च, रक्षाबंधन 9 अगस्त और दीपावली 21 अक्टूबर को मनाई जाएगी।
इसके अलावा, 2025 के व्रत और त्योहारों की तिथियां भी तय की गईं। मकर संक्रांति और पुण्यकाल 14 जनवरी को होगा, जबकि होलिका दहन 13 मार्च को भद्रा के बाद रात 11.31 बजे विशिष्ट समय पर होगा। चामुंडा माता का मेला 18 जुलाई को होगा, और कजली तीज 12 अगस्त को मनाई जाएगी। श्रीरंगनाथ जी का डोलयात्रा उत्सव 3 सितंबर को होगा।
वहीं, धनतेरस 18 अक्टूबर, रूप चौदस 20 अक्टूबर और दीपावली 21 अक्टूबर को मनाई जाएगी। अन्नकूट और गोवर्धन पूजा 22 अक्टूबर को होगी।
बैठक में पंडित श्रीकांत शर्मा अध्यक्ष और पुरुषोत्तम शर्मा मंत्री के रूप में सर्वसम्मति से कार्यरत रहने का निर्णय लिया गया। जोधपुर से वास्तु विशेषज्ञ रमेश भोजराज द्विवेदी, ज्योतिष एवं वास्तु शोध संस्थान के अध्यक्ष डॉ. भैरूप्रकाश दाधीच और काशी विद्वत परिषद के आचार्य प्रवीण पांडेय ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए।