Breaking News

Zomato के मालिक दीपेंदर गोयल ने खरीदी लग्जरी कार, जानें इसके खास फीचर्स और कीमत

ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के संस्थापक दीपेंदर गोयल ने अपने कार कलेक्शन में एक और महंगी लग्जरी कार जोड़ी है। उन्होंने हाल ही में Aston Martin Vantage खरीदी है, जो उनके गैराज की दूसरी Aston Martin कार है। यह कार भारत में पहली बार लॉन्च की गई है और इसका रंग ब्लैक है।

Aston Martin Vantage की कीमत लगभग 3.99 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है। इस कार को इस साल अगस्त में लॉन्च किया गया था और इसकी डिलीवरी हाल ही में शुरू की गई है। इससे पहले, मार्च में दीपेंदर गोयल ने Aston Martin DB12 GT खरीदी थी।

Aston Martin Vantage के फीचर्स:

  • 21 इंच के व्हील और मिशेलिन टायर्स
  • स्टैंडर्ड LED हेडलाइट्स और चौड़ी रेडिएटर ग्रिल
  • 10.25 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन
  • नया यूजर इंटरफेस, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और बॉवर्स एंड विल्किंस का ऑडियो सिस्टम
  • कार्बन फाइबर मैटेरियल और लेदर सीट्स

Aston Martin Vantage की पॉवरट्रेन:
यह कार मर्सिडीज के 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन से लैस है। इसका इंजन 656 bhp और 800 Nm का आउटपुट देता है। इसकी टॉप स्पीड 325 किमी/घंटा से अधिक है और यह सिर्फ 3.5 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है।

About admin

Check Also

भारत में लॉन्च हुई नई Kawasaki Ninja 500, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली। कावासाकी (Kawasaki) ने भारतीय बाजार में अपनी नई Ninja 500 बाइक लॉन्च कर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Channel 009
help Chat?