Related Articles
मऊ की आवाज संसद में फिर गूंजी। सपा सांसद राजीव राय ने मऊ से दिल्ली और मुंबई के लिए सुपरफास्ट ट्रेन चलाने की जोरदार मांग की।
मऊ के व्यापारियों और बुनकरों की समस्या उठाई
सांसद राजीव राय ने लोकसभा में कहा कि दिल्ली से बनारस के बीच वंदे भारत ट्रेन के कई डिब्बे खाली चलते हैं। ऐसे में बनारस से महज 50 मिनट की दूरी पर स्थित मऊ से सुपरफास्ट ट्रेन शुरू करने से यात्रियों को बड़ी सहूलियत मिलेगी। उन्होंने मऊ के बुनकरों और छोटे व्यापारियों की दिक्कतों को प्रमुखता से उठाया।
रेलवे में भ्रष्टाचार का मुद्दा भी उठाया
राजीव राय ने रेल मंत्री को मऊ रेलवे में व्याप्त भ्रष्टाचार की याद दिलाते हुए कहा कि वे इस संबंध में पहले भी पत्र लिख चुके हैं। अब देखना है कि रेल मंत्री इस पर क्या कार्रवाई करते हैं और रेलवे को कब भ्रष्टाचार मुक्त बनाते हैं।
रेलवे स्टेशन के निरीक्षण में मिली खामियां
कुछ दिनों पहले सांसद राजीव राय ने मऊ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया था, जहां उन्हें कई अनियमितताएं और खामियां मिलीं। इसके अलावा, सयीदी रोड के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार को लेकर भी उन्होंने रेल मंत्री को पत्र लिखा था।
सांसद की इस पहल से मऊ के लोगों को बेहतर रेल सेवाएं मिलने की उम्मीद जगी है।