Related Articles
राजस्थान में उपचुनावों के परिणाम के बाद कई मुद्दों पर घमासान मचा हुआ है। इसी कड़ी में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने शुक्रवार को जयपुर में प्रेस वार्ता कर राजस्थान पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “सरकार मेरी है तो क्या मैं अन्याय सहन कर लूंगा?”
किरोड़ी लाल मीणा ने उप निरीक्षक परीक्षा रद्द करवाने की मांग कर रहे छात्र-छात्राओं को पुलिस द्वारा घरों पर दी गई दबिश का मुद्दा उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने बिना परिवार को जानकारी दिए लोगों को हिरासत में लिया। उन्होंने कहा कि इस दबिश से युवती की दादी की मौत हो गई। मंत्री ने कहा कि उन्होंने पुलिस अधिकारियों से रात में कार्यवाही न करने की अपील की थी, लेकिन पुलिस नहीं रुकी, जिसके बाद उन्हें मौके पर जाकर हस्तक्षेप करना पड़ा।
किरोड़ी लाल मीणा ने सीधा-सीधा महेश नगर थाने की सीआई कविता शर्मा को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि इस मामले में उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई थी और कविता शर्मा के खिलाफ निलंबन की अनुशंसा की गई थी, लेकिन फिर भी वह बच गईं।
उन्होंने प्रेस वार्ता में पीएम मोदी के बयान का भी हवाला दिया, जिसमें पीएम मोदी ने कहा था कि अब पुलिस किसी को अपनी मर्जी से हिरासत में नहीं ले सकेगी।
इससे पहले भी किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ही सरकार पर जासूसी के आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि सरकार के इंटेलीजेंस विभाग ने रिपोर्ट भेजी है कि वह राजस्थान की इनवेस्टमेंट समिट में विघ्न डालना चाहते हैं, जो कि उनके अनुसार शर्मनाक है।