Related Articles
रायपुर: छत्तीसगढ़ के चार जिलों में नए केंद्रीय विद्यालय (केवी) खोले जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने शुक्रवार को देशभर में 85 नए केंद्रीय विद्यालयों को खोलने की मंजूरी दी, जिसमें छत्तीसगढ़ के चार नए विद्यालय भी शामिल हैं।
नई विद्यालयों की स्थापना मुंगेली, सूरजपुर, बेमेतरा और हसौद (जांजगीर-चांपा) में की जाएगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस फैसले पर प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह निर्णय राज्य के विद्यार्थियों को उच्च स्तर की और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करेगा।
केंद्र सरकार के इस फैसले से प्रत्येक केंद्रीय विद्यालय में लगभग 960 छात्रों के प्रवेश की संभावना होगी। इन विद्यालयों के खुलने से लगभग 63 लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय विद्यालयों में उत्कृष्ट शिक्षण पद्धति और आधुनिक बुनियादी सुविधाएं हैं, जो छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षिक माहौल प्रदान करेंगी। इस निर्णय से राज्य के प्रतिभाशाली छात्रों को बेहतर अवसर मिलेंगे।
अब देशभर में कुल 1256 केंद्रीय विद्यालय संचालित हैं, जिनमें लगभग 13.56 लाख विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं।