Breaking News

राजस्थान पंचायत चुनाव: गांवों में तेज हुई हलचल, निर्वाचन आयोग ने दिए निर्देश

झालावाड़/भवानीमंडी। राजस्थान में पंचायत चुनावों को लेकर ग्रामीण इलाकों में हलचल बढ़ने लगी है। पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव 2025 के लिए निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्रों की स्थापना और मतदाता सूचियों की तैयारी के लिए निर्देश जारी किए हैं।

पंचायत चुनाव को लेकर चर्चाएं तेज

गांवों में यह चर्चा है कि चुनाव पूर्व की तरह होंगे या “वन स्टेट वन इलेक्शन” के तहत एक साथ करवाए जाएंगे। इस पर अब तक निर्णय नहीं हुआ है। निर्वाचन आयोग ने जिला अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि मतदान केंद्रों की स्थापना करते समय हर बूथ पर अधिकतम 1100 मतदाता होंगे। वार्ड का पूरा मतदान एक ही बूथ पर होगा और मतदाताओं को अलग-अलग बूथों पर नहीं बांटा जाएगा।

मतदाता सूची का पुनरीक्षण जल्द

आयोग जल्द ही मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी करेगा। यह सूची 1 जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर तैयार की जाएगी। पंचायत वार्डों की मतदाता सूची तैयार करने के लिए प्रगणकों की जरूरत होगी। इसके लिए पिछले चुनावों में स्थापित मतदान केंद्रों की संख्या को आधार बनाया जा रहा है।

विधानसभा की सूची से पंचायत सूची का निर्माण

चुनाव कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी रोहित पाटीदार ने बताया कि विधानसभा की मतदाता सूची के अद्यतन डाटा को पंचायत के वार्डों में विभाजित कर सूची बनाई जाएगी। यह प्रक्रिया सॉफ़्टवेयर की मदद से पूरी की जाएगी। तैयार सूची ई-सूची पर अपलोड की जाएगी और फिर वार्ड के अनुसार प्रारूप तैयार होगा।

प्रगणकों की नियुक्ति

प्रत्येक 1100 मतदाता पर एक प्रगणक नियुक्त होगा। एक प्रगणक को एक से अधिक पंचायतों के वार्ड आवंटित नहीं किए जाएंगे। प्राथमिकता बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) को प्रगणक नियुक्त करने की होगी, बशर्ते उनका किसी राजनीतिक दल से संबंध न हो।

वार्ड वाइज सूची का काम जारी

भवानीमंडी पंचायत समिति की 27 ग्राम पंचायतों में 121 बीएलओ और डग पंचायत समिति की 32 ग्राम पंचायतों में 40 बीएलओ को वार्ड वाइज सूची बनाने का कार्य सौंपा गया है।

  • छत्रपाल सिंह चौधरी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी-उपखंड अधिकारी, भवानीमंडी-गंगधार।

निर्वाचन आयोग के इन निर्देशों के बाद पंचायत चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं।

About admin

Check Also

बिहार चुनाव की तैयारियों में जुटी वीआईपी, बनाई खास रणनीति

बिहार चुनाव: बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Channel 009
help Chat?