ग्रेटर नोएडा में बीती रात फॉर्च्यूनर कार में आग लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना जंगल में घटी, जहां जली हुई कार मिली। पुलिस हत्या की आशंका पर जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, दादरी थाना क्षेत्र के नगला नैनसुख गांव के पास एक फॉर्च्यूनर कार जली हुई पाई गई, जिसमें एक युवक का शव मिला। मृतक की पहचान संजय यादव, निवासी नेहरू नगर, गाजियाबाद के रूप में हुई है। वह घर से साइट पर जाने के लिए निकला था।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने बताया कि ज्वेलरी के लेन-देन को लेकर विवाद की बात सामने आ रही है। पुलिस ने दो अभियुक्तों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।