गुजरात के अहमदाबाद में एक तांत्रिक ने दादी, मां और चाचा समेत 12 लोगों को मारने का गुनाह कबूल किया है। पुलिस ने तीन दिसंबर को आरोपी नवल सिंह चावड़ा को गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने उसे 10 दिसंबर तक पुलिस रिमांड में भेजा था।
पुलिस कस्टडी में मौत
रविवार सुबह करीब 10 बजे आरोपी की तबीयत बिगड़ने पर उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
12 हत्याओं का गुनाह कबूला
डीसीपी शिवम वर्मा के अनुसार, 42 वर्षीय तांत्रिक ने काले जादू के नाम पर लोगों को धोखा देकर उनकी हत्या की। उसने सोडियम नाइट्राइट नामक जहरीला पदार्थ मिलाकर लोगों को पेय पिलाया, जिससे उनकी जान चली जाती थी।
तांत्रिक ने अहमदाबाद, सुरेंद्रनगर, राजकोट, मोरबी और कच्छ जिलों में कुल 12 लोगों को मारने की बात स्वीकार की है।
मां, दादी और चाचा को भी मार डाला
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने 14 साल पहले अपनी दादी, फिर एक साल बाद अपनी मां और चाचा की हत्या की थी। वह सुरेंद्रनगर का रहने वाला था और वहीं की एक लैब से ड्राई क्लीनिंग में इस्तेमाल होने वाला सोडियम नाइट्राइट खरीदता था।
काले जादू का दावा करता था
तांत्रिक लोगों को गुप्त अनुष्ठानों और चमत्कारों का झांसा देता था। वह सुरेंद्रनगर के वधावन स्थित अपने आश्रम में काला जादू करता था। इस जहर का असर 15-20 मिनट में होता था, जिससे पीड़ित को दिल का दौरा पड़ता था और मौत हो जाती थी।
पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ कि तांत्रिक को सोडियम नाइट्राइट का इस्तेमाल एक अन्य तांत्रिक ने सिखाया था।