
भोपाल। एंप्री से मिसरोद तक नर्मदापुरम रोड शहर की पहली ऐसी सड़क बनने जा रही है, जिसपर कुल छह ब्रिज होंगे। इसका मतलब यह होगा कि हर सवा से डेढ़ किमी के बीच एक ब्रिज होगा। यह सड़क कोलार, कटारा, रायसेन रोड, भेल, आनंद नगर जैसे क्षेत्रों को जोड़ने में मदद करेगी। फिलहाल दो ब्रिज हैं, और नए साल में तीन नए ब्रिज बनेंगे।