टोंक जिले के निवाई क्षेत्र में बरथल तिराहे पर खड़े एक केमिकल के दानों से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से पूरा ट्रक जलकर खाक हो गया और 50 लाख का सामान नष्ट हो गया।
दोपहर के समय, ट्रक में अचानक आग लग गई जिससे पास में खड़े दूसरे ट्रक को भी नुकसान पहुंचा। दूसरे ट्रक के चालक ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए ट्रक को आगे ले जाकर आग बुझाई। आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर ढाबे के बाहर खड़े प्लास्टिक के बारीक दानों से भरे ट्रक में आग लगने से ट्रैफिक को डायवर्ट करना पड़ा। बरौनी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक को सुचारू करवाया। ट्रक ड्राइवर मोहम्मद हनीफ ने बताया कि ट्रक मुंबई से दिल्ली जा रहा था और गर्मी के कारण प्लास्टिक के कट्टों में लगे केमिकल दाने जलने लगे। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।