पिछले 15 दिनों से सब्जियों के दामों में गिरावट आई है, जिससे आम लोगों को राहत मिली है। अब 100 रुपए में थैला भरकर सब्जी खरीदी जा रही है। लेकिन इस गिरावट का असर किसानों पर पड़ा है, क्योंकि उन्हें अपनी लागत निकालना मुश्किल हो रहा है।
बाजार में सब्जियों की ज्यादा आवक के कारण दामों में कमी आई है। गोभी, मटर, आलू, मूली और गाजर जैसी सब्जियों के दाम घटे हैं। इससे आम लोगों का किचन बजट बेहतर हो गया है, लेकिन किसानों को इसका नुकसान हो रहा है। मंडी में टमाटर के थोक रेट 2 रुपए किलो और फुटकर में 5 रुपए किलो हैं। इस तरह से किसानों को अपनी फसलों से लागत भी नहीं मिल पा रही है।
सब्जी विक्रेता राहुल साहू ने बताया कि इस बार ठंड कम पड़ने के कारण सब्जियां खराब नहीं हुई हैं और लोकल सब्जी की आवक भी ज्यादा है। वहीं, इंदौर और भोपाल से आने वाली सब्जियों के दाम अधिक हैं।