Related Articles
जयपुर क्राइम न्यूज़: विद्याधर नगर थाना पुलिस ने एक फर्जी भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अधिकारी बनकर 25 युवतियों से ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सर्वेश कुमावत (26) के रूप में हुई है, जो मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के झारडा का रहने वाला है। वह खुद को नारकोटिक्स विभाग, जयपुर में जोनल डायरेक्टर के पद पर कार्यरत बताता था और सोशल मीडिया पर सरकारी नौकरी करने वाली युवतियों से दोस्ती बढ़ाता था।
ठगी की योजना और पुलिस की कार्रवाई
सर्वेश ने फर्जी आईडी के जरिए खुद को वित्त मंत्रालय का अधिकारी बताकर परिचय पत्र और प्रेस नोट भी तैयार किए थे। इसके अलावा, उसके पास से मोबाइल भी बरामद किया गया है। आरोपी ने अपने अकाउंट को ब्लॉक होने का बहाना बनाकर युवतियों से पैसे की ठगी की थी। पुलिस को उसके मोबाइल में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) जयपुर के फर्जी सील लगे हुए प्रेस नोट भी मिले हैं, जिससे शक है कि उसने सरकारी विभागों की मुहरें भी नकली बना रखी हैं।
ऐप के जरिए नकली दस्तावेज बनाता था
पूछताछ में सर्वेश ने बताया कि उसने कई फर्जी दस्तावेज ऐप के माध्यम से बनाए थे। इन दस्तावेजों के जरिए उसने फ्लाइट टिकट और होटल बुकिंग भी करवाई थी।