मथुरा
मथुरा-बरेली हाईवे पर मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई। यह हादसा गांव जैतपुर के पास हुआ, जब एक केंटर ने सवारी मैजिक वाहन को टक्कर मारी। हादसे में साढ़े तीन माह के बच्चे सहित सात लोग जान गंवा बैठे।
जानकारी के अनुसार, यह सवारी मैजिक वाहन एटा के गांव नगला इमलिया से कैंसर पीड़ित व्यक्ति को देखने जा रहा था, जिसमें एक ही परिवार के करीब 10 लोग सवार थे। इस वाहन में क्षमता से अधिक लोग सवार थे और यह हाथरस से सिकंदराराऊ की ओर जा रहा था। वहीं, केंटर सिकंदराराऊ से हाथरस की ओर आ रहा था। दोनों वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसके बाद दोनों पलट गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई।
घायलों को बागला जिला अस्पताल भेजा गया, और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हादसे की जानकारी मिलते ही डीएम और एसपी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे का संज्ञान लिया और मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।