Related Articles
मध्य प्रदेश के धार जिले में बुधवार देर रात एक भयानक सड़क हादसा हुआ। बदनावर-उज्जैन फोरलेन पर रॉन्ग साइड से आ रहे गैस टैंकर ने एक कार और पिकअप को टक्कर मार दी। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
कैसे हुआ हादसा?
रात करीब 11 बजे, इंडेन गैस से भरा टैंकर (GJ 34 A 8769) उज्जैन की ओर जा रहा था। यह गलत दिशा में आ रहा था और उसने पहले बदनावर की ओर जा रहे पिकअप को टक्कर मारी, फिर पीछे से आ रही कार (MP 14 CD 2552) को भी टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि पिकअप टैंकर के नीचे घुस गया।
मृतकों की सूची:
- गिरधारी मखीजा (44 वर्ष) – मंदसौर
- अनिल व्यास (43 वर्ष) – रतलाम
- विराम धनगर – मंदसौर
- चेतन बगरवाल (23 वर्ष) – मंदसौर
- बन्ना उर्फ लाल सिंह
- अनूप पूनिया (23 वर्ष) – जोधपुर
- जितेंद्र पूनिया – जोधपुर
घायल हुए 3 लोग:
- जगदीश बैरागी (50 वर्ष) – जोधपुर
- लिखमाराम – जोधपुर
- दीपक पुनिया (30 वर्ष) – जोधपुर
पुलिस कर रही जांच
हादसे की सूचना मिलते ही बदनावर एसडीओपी अरविंद सिंह तोमर और थाना प्रभारी अमित सिंह कुशवाह मौके पर पहुंचे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया, और घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया। हादसे के बाद गैस टैंकर का चालक फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।