हमीरपुर
हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में एक लंगूर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। यह घटना मंगलवार को पत्योरा गांव के प्रजापति मुहल्ले में हुई, जब लंगूर छत से कूदते समय हाईटेंशन तारों के संपर्क में आ गया।
लंगूर को देख ग्रामीणों ने उसे तुरंत तारों से हटाया और सुरक्षित स्थान पर बिठाया। इसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई। मुहल्ले के लोग राहुल प्रजापति, अंकुल, अवधेश, भर्री, लल्लू, रिंकू सिंह आदि ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से गांव में लंगूर खाने की तलाश में घूम रहे थे। इससे पहले शनिवार को भी एक लंगूर करंट से झुलस गया था, जिसे ग्रामीणों ने बचा लिया था।
मंगलवार को गंभीर रूप से घायल लंगूर को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर उसे पशु अस्पताल भेजा।