Related Articles
जोधपुर। भजनलाल सरकार के एक साल पूरे होने पर जोधपुर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं। 12 दिसंबर को मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर (एमआईसी) में इस कार्यक्रम का आयोजन होना है।
स्थान बदलने के आदेश से मचा हड़कंप
मंगलवार को कार्यक्रम स्थल बदलने के आदेश मिलने से अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सरकार की ओर से 5 से 10 हजार लोगों के कार्यक्रम की व्यवस्था करने को कहा गया, जिसके चलते दूसरी जगह तलाशने की योजना बनने लगी। हालांकि, जेडीए और अन्य विभागों ने अल्प समय में तैयारियां पूरी करने में असमर्थता जताई। इसके बाद कार्यक्रम एमआईसी में ही आयोजित करने पर सहमति बन गई।
गार्डन एरिया में लगेंगे टेंट
एमआईसी के गार्डन एरिया में टेंट लगाकर लाभार्थियों को बैठाया जाएगा। वहीं, मौके पर ही स्कूटी और साइकिल का वितरण किया जाएगा। कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि इस व्यवस्था से ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।
विभाग दिखाएंगे अपनी उपलब्धियां
मुख्यमंत्री के दौरे को ध्यान में रखते हुए जेडीए और नगर निगम ने विकास कार्यों का प्रजेंटेशन तैयार किया है। कार्यक्रम में 5-5 मिनट की पीपीटी दिखाई जाएगी, जिसमें हर विभाग अपने बेहतरीन कार्यों की जानकारी देगा।
जयपुर टीम को सौंपी जाएगी जिम्मेदारी
कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि बुधवार शाम तक सभी तैयारियां पूरी होने के बाद एमआईसी को जयपुर से आने वाली टीम के हवाले कर दिया जाएगा। यह टीम सुरक्षा और अन्य जांच कार्य पूरे करेगी।