बूंदी न्यूज: पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले चार शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से आठ मोबाइल, दो एटीएम कार्ड, तीन मोटरसाइकिल और 11 हजार रुपए की नकद राशि जब्त की गई है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
साइबर क्राइम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
साइबर क्राइम थाना बूंदी और करवर थाना पुलिस ने मंगलवार को ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत साइबर ठगी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने चार अंतरराज्यीय ठगों को गिरफ्तार किया और तीन नाबालिगों को भी निरुद्ध किया। इन आरोपियों ने सोशल मीडिया पर विभिन्न ग्रुप बनाकर लोगों को लुभावने ऑफर देकर ठगी की। ये आरोपी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और शेयर मार्केट ट्रेडिंग के नाम पर लोगों से पैसा ठगते थे।
महंगी गाड़ियों और शौक पूरा करने के लिए करते थे ठगी
आरोपियों ने साइबर ठगी से जो पैसा कमाया, उससे उन्होंने महंगी गाड़ियों और अपने बड़े शौक पूरे किए। इन ठगों को ग्रामीण इलाकों में “टिप्पर” कहा जाता है। ये लोग यूपीआई और ऑनलाइन सट्टा के जरिए भी ठगी करते थे।
साइबर ठगों से जुड़ी बैंक खातों की समस्या
करवर और इंद्रगढ़ में साइबर ठगों के कारण कई खातों को फ्रीज कर दिया गया है या उनकी राशि होल्ड कर दी गई है। इन खातों में साढ़े पांच सौ से ज्यादा खाते शामिल हैं, जिनमें ठगी का शिकार हुए लोग भी शामिल हैं। इस कारण से लोग यूपीआई के माध्यम से लेन-देन करने से डर रहे हैं और अधिकांश दुकानदार अब यूपीआई से लेन-देन नहीं करते।