ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर चल रहे विवाद में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बहिष्कार की खबरें सामने आ रही हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने कहा है कि PCB, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की कार्रवाई से पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का बहिष्कार कर सकता है। यह बयान तब आया है जब चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर आखिरी फैसला होने वाला है।
लतीफ के इस बयान के बाद क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है, क्योंकि अगर PCB चैंपियंस ट्रॉफी का बहिष्कार करता है, तो इससे ICC को बड़ा नुकसान हो सकता है। पाकिस्तान के हटने से ICC को लगभग 635 करोड़ रुपये का नुकसान होगा। वहीं, अगर भारत टूर्नामेंट से बाहर होता है, तो ICC को 5,720 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है।
राशिद लतीफ ने एक कार्यक्रम में कहा, “पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी का बहिष्कार कर देना चाहिए। हमें हमेशा बलि का बकरा बनाया गया है। हमें एसीबी, पीसीबी और आईसीसी जैसे संगठनों से कुछ नहीं मिलता।” लतीफ को इस बात का डर भी है कि अगर भारत इस टूर्नामेंट का बहिष्कार करता है, तो पाकिस्तान का क्या होगा।
मुख्य प्रसारणकर्ता स्टार इंडिया ने ICC को चेतावनी दी है कि अगर भारत टूर्नामेंट से बाहर होता है, तो मीडिया अधिकारों का 90 प्रतिशत मूल्य खत्म हो जाएगा। वहीं, पाकिस्तान के हटने से इस मूल्य में केवल 10 प्रतिशत की कमी आएगी।