Related Articles
चूरू: सादुलपुर-पिलानी राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 709ई) पर स्थित रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य फिर से शुरू हो गया है। इस ओवरब्रिज के बनने से स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। यह ब्रिज शहर की लाइफलाइन माना जा रहा है, क्योंकि इसके जरिए उपजिला अस्पताल, कॉलेज, खेल मैदान और शहर के दूसरे छोर तक आसान आवागमन होगा।
ओवरब्रिज निर्माण का इतिहास
- इस ओवरब्रिज के लिए 7 जुलाई 2017 को पहली बार 24.97 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली थी।
- बाद में निर्माण कार्य रुक गया, लेकिन सांसद राहुल कस्वां ने प्रयास जारी रखे।
- 17 नवंबर 2021 को संशोधित बजट के तहत 36.03 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली और तीसरी बार काम शुरू हुआ।
निर्माण कार्य में रुकावटें
- रेलवे से ट्रैफिक ब्लॉक न मिलने के कारण निर्माण कार्य रुका रहा।
- सांसद कस्वां ने रेलवे बोर्ड के अधिकारियों से मुलाकात कर ट्रैफिक ब्लॉक दिलवाया।
- अब रेलवे ने रविवार रात से 24 दिसंबर तक ट्रैफिक ब्लॉक दिया है, जिसके बाद निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है।
लोगों को हो रही परेशानी
- निर्माण कार्य के चलते रेलवे फाटक और आस-पास के क्षेत्र के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
- आवागमन बंद होने के कारण लोगों को 7-8 किलोमीटर का चक्कर लगाकर बाईपास से जाना पड़ रहा है।
- अस्पताल जाने वाले मरीजों और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों को दिक्कतें हो रही हैं।
जल्द पूरा होगा काम
- 990 मीटर लंबे इस ओवरब्रिज का काम तेज गति से चल रहा है।
- लोगों का मानना है कि ब्रिज का निर्माण जल्दी पूरा हो ताकि सभी को राहत मिल सके।
यह ओवरब्रिज बनने के बाद शहर के लोगों के लिए आवागमन आसान हो जाएगा और समय व खर्च दोनों की बचत होगी।