Related Articles
अजमेर।
अजमेर के क्रिश्चियनगंज थाना क्षेत्र में लोहागल रोड स्थित पेट्रोल पंप पर देर रात एक बड़ी वारदात हुई। कुछ बदमाशों ने 500 रुपए के विवाद के बाद पंप पर आग लगा दी। गनीमत रही कि पेट्रोल पंप कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस पूरी घटना की तस्वीरें पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं।
क्या था पूरा मामला?
रात करीब 10 बजे एक कार में कुछ युवक पेट्रोल पंप पर आए और 500 रुपए का डीजल भरवाया। ऑनलाइन भुगतान न होने के कारण पंप कर्मियों से उनका विवाद हो गया। इस पर बदमाशों ने पंप कर्मियों के साथ मारपीट की और पैसे भी लूट लिए। शोर-शराबे के बाद कार सवार वहां से भाग गए। पुलिस को सूचित किया गया और उन्होंने मौके का मुआयना किया।
बदमाशों की वापसी और आगजनी
पहले की घटना के बाद रात 1 बजे वही कार सवार बदमाश फिर पेट्रोल पंप पर पहुंचे। उन्होंने पेट्रोल से भरी बोतल फेंककर पंप के एक यूनिट में आग लगा दी। आग लगते ही पंप पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन वहां मौजूद कर्मियों ने फायर एक्युपमेंट की मदद से आग पर काबू पा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।