शराब पीकर अस्पताल आने वाले मरीजों की जांच
रायपुर के आंबेडकर अस्पताल में अब शराब पीकर इमरजेंसी में आने वाले मरीजों की जांच ब्रेथ एनालाइजर मशीन से की जाएगी। इससे डॉक्टरों को मरीज के शरीर में अल्कोहल की सही मात्रा का पता चल सकेगा। पहले डॉक्टर शराब पीने की पुष्टि मुंह सूंघकर करते थे, लेकिन अल्कोहल की सही मात्रा नहीं पता चलती थी।
शराब से जुड़े विवादों को खत्म करने की कोशिश
पिछले कुछ समय से शराब पीकर अस्पताल में आए मरीजों को लेकर कई विवाद हो रहे थे। खासकर जब मामला मेडिको लीगल केस (एमएलसी) का होता था, तो कोर्ट में शराब की मात्रा को लेकर विवाद उठते थे। अब ब्रेथ एनालाइजर का उपयोग करने से यह विवाद समाप्त होने की संभावना है।
इंश्योरेंस क्लेम में भी होती थी परेशानी
शराब पीकर दुर्घटना का शिकार होने वाले मरीजों के इंश्योरेंस क्लेम में भी परेशानी आती थी, क्योंकि इंश्योरेंस कंपनियां शराब पीने के कारण होने वाली दुर्घटनाओं में मुआवजा देने से मना कर देती थीं। ब्रेथ एनालाइजर का उपयोग इस समस्या को भी हल करने में मदद करेगा।
महिला डॉक्टरों के लिए स्थिति बनती थी कठिन
शराब पीने की पुष्टि करने में महिला डॉक्टरों के लिए कभी-कभी मुश्किलें होती थीं। ब्रेथ एनालाइजर के इस्तेमाल से यह समस्या भी हल हो सकेगी।