बेंगलुरू के एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं।
अतुल ने आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट और वीडियो के जरिए अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया, साले और सास पर गंभीर आरोप लगाए थे। अब इस मामले में निकिता ने एक नया बयान दिया है। कोर्ट में अपने बयान के दौरान निकिता ने बताया कि उसकी शादी दबाव में कराई गई थी और वह इससे खुश नहीं थी।
शादी का दबाव और मां पर आरोप
निकिता ने बताया कि उसके पिता को लंबे समय से हृदय संबंधी बीमारी थी। 10 साल से उनका इलाज एम्स में चल रहा था। पिता की बीमारी का हवाला देकर उसे शादी के लिए मजबूर किया गया।
निकिता ने अपनी मां पर यह आरोप भी लगाया कि वह उसे ससुरालवालों के खिलाफ लगातार भड़काती थीं। निकिता के अनुसार, उसकी मां उसे दिन में 4-5 बार फोन करती थीं और ससुराल में विवाद खड़ा करने के लिए उकसाती थीं।
ससुराल में प्रताड़ना का आरोप
निकिता ने यह भी दावा किया कि ससुराल में उसे काफी प्रताड़ना झेलनी पड़ी। उसने बताया कि शादी के बाद की स्थिति से वह बेहद परेशान थी।
अतुल का सुसाइड नोट और वीडियो
अतुल सुभाष ने आत्महत्या से पहले जो नोट और वीडियो छोड़े, उसमें उन्होंने अपने परिवार पर गंभीर आरोप लगाए। इस मामले की जांच में पुलिस नए पहलुओं को खंगाल रही है।
न्यायिक प्रक्रिया जारी
इस केस में पुलिस द्वारा निकिता, उसकी मां और भाई की गिरफ्तारी की जा चुकी है। कोर्ट में दिए गए बयान से मामले ने नया मोड़ ले लिया है, और जांच तेज कर दी गई है।